मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना पर सुप्रीमकोर्ट में आज अहम सुनवाई

नई दिल्ली। मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी से देश को शर्मसार करने वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत दो महिलाओं पर भीड़ द्वारा किए गए हमले से संबंधित मामले की सुनवाई को स्थानांतरित करने के केंद्र सरकार के अनुरोध पर आज विचार करेगा।

गौरतलब है, 4 मई की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने संसद से सड़क तक सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। संसद में भी मानसून सत्र की शुरुआत से हंगामा जारी है। इस बीच विपक्ष के नए गठबंधन इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर दौरे पर गया है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया था और इसे बेहद संवैधानिक अधिकारों का घोर उल्लंघन बताया था। शीर्ष अदालत ने अगली सुनवाई 28 जुलाई को तय करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से स्पष्टीकरण मांगा था और यह सुनिश्चित करने को कहा था कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।